मस्त विचार 4420
ऐब मुझमे तलाशना भूल जाएंगे लोग, तोहफ़े में अगर उनको मैं आईना दे दूँ..!!
तब खुद में बदलाव करना ही अच्छा है.
_ जिन्होंने मेरे विश्वास पर पानी फेरा है.!!
_ नियमों का सम्मान करो, विश्वास स्वतः ही मिलेगा.!!
अंदाज़ा जिनको बहुत गहराइयों का था..
कल एक एक से पूछोगे की उसे हुआ क्या था.!!
बहुत दिनों तक किसी की आंखों से ओझल ना रहिये।