मस्त विचार 3399

तौहीन ना करो नीम को कड़वा कह कर, _

_ जिंदगी के तजुर्बे नीम से भी कड़वे होते हैं..

नीम का अपना महत्व है.. शहद का अपना है..

_अच्छे और बुरे का कोई पैमाना नहीं होता..

मस्त विचार 3395

वो पथ भी कोई पथ है क्या, जिस पथ में बिखरे शूल न हों !!

_ नाविक की धैर्य परीछा क्या, जब धारा ही प्रतिकूल न हो !!!

error: Content is protected