मस्त विचार 3393
वो काम भला क्या काम हुआ, _
_ जिस का काम बोझा सर पे हो,
_ जिस का काम बोझा सर पे हो,
_ आप का शुभ होते ही चिंतित हो जाते हैं.!
_यूँ बंद आँखों से सोया भी नहीं जाता,
_ यही सोच कर मैं उम्र भर पत्थर बना रहा.
क्या सच में आज सब कुछ इतना बुरा है ?
क्या सच में पहले सब कुछ बुरा था ?
क्या सच में आज सब कुछ अच्छा है ?
या हमें सिर्फ बुरा देखने की आदत बन गई ..