| Aug 3, 2025 | मस्त विचार
डाल से तोड़े गए फूल ने हंस कर ये कहा,
अच्छा होना भी बुरी बात है इस दुनिया में..
फूल किसी के नहीं होते, और न ही आपके द्वारा आयोजित किसी ख़ास अवसर के..
_ फूल अपनी ही डाल पर लगे होते हैं और वहीं सबसे सुंदर लगते हैं.
_ चीज़ें उसी के पास छोड़ने में ज़्यादा सुंदर लगती हैं जिसकी वो है.
_ हमें उन्हें कहीं और रखने के लिए ज़्यादा मेहनत करने की ज़रूरत नहीं है.
_ बेशक वे जगह को खूबसूरत बना सकते हैं, लेकिन वे बगीचे में, तितलियों से घिरे हुए, ज़्यादा अच्छे लगते थे और वे वहीं खुश रहते थे.!!
| Aug 2, 2025 | मस्त विचार
मत जियो उसके लिए जो दुनिया के लिए खूबसूरत हो,
जियो उसके लिए जो तुम्हारी दुनिया खूबसूरत बनाये !!!
| Aug 1, 2025 | मस्त विचार
कमज़ोर पड़ गया है मुझसे तुम्हारा ताल्लुक।।
या कहीं और सिलसिले मजबूत हो गए हैं..।।
| Jul 31, 2025 | मस्त विचार
हज़ारो खामिया है मुझमे और मुझे मालूम भी है,
पर एक शख्स है नासमझ मुझे बेहतरीन कहता है.
| Jul 30, 2025 | मस्त विचार
तुझे मोहब्बत करना नहीं आता, मुझे मोहब्बत के सिवा कुछ नहीं आता,
जिंदगी गुज़ारने के दो ही तरीके है, एक तुझे नहीं आता … एक मुझे नहीं आता … !
| Jul 29, 2025 | मस्त विचार
सुई की फितरत सिर्फ चुभने की थी साहिब,
मिला साथ धागे का फितरत ही बदल गयी.