मस्त विचार 4412 | May 21, 2025 | मस्त विचार जिसको अपना होश नहीं है, उसकी अपनी मौज़ नहीं है, क्योंकि ” मौज, होश की अर्धांगिनी है.
मस्त विचार – “हीरा और पत्थर”- 4411 | May 20, 2025 | मस्त विचार “हीरा और पत्थर” _ एक हीरा था दिल से चमकता, पर जीवन उसने पत्थर सा जिया. _ ना कभी रोशन हुआ, ना कभी टूट के बिखरा, बस चुप-चाप हर दर्द को पिया. _ चमकने का जुनून था उसमें, पर लोगों की नज़र में पत्थर ही रहा. _ खामोशी में जीती उसकी कहानी, हर पल एक अनकही दुआ सा बहा. _ वक़्त के चाकू ने काटा उसे, पर उसने कभी ना दिखाया गिला. _ एक हीरा, जो दुनिया को पत्थर दिखा – पर अंदर से रोशनी का सिला.!! _ पत्थर दिल बनना मज़बूरी है मेरी, अगर मैं टूट गया तो कोई समेट नहीं पायेगा.!!!
मस्त विचार 4410 | May 19, 2025 | मस्त विचार बहुत लम्बी बात करनी है तुमसे, तुम आना एक पूरी ज़िंदगी लेकर.!!
मस्त विचार 4408 | May 17, 2025 | मस्त विचार तराश रहा खुद को भी मैं, हो जाऊं लोगों के मुताबिक पर हर रोज जमाना मुझमें, नया ऐब ढूढ़ ही लेता है.
मस्त विचार 4407 | May 16, 2025 | मस्त विचार धरी की धरी रह जाती हैं…..सारी पढ़ाई और डिग्रियाँ…जनाब ; जिन्दगी जब कोई सवाल पूछती है..!!