मस्त विचार 3163
याददाश्त का कमज़ोर होना कोई बुरी बात नहीं,
बहोत बैचेन रहते हैं वो लोग जिन्हें सब कुछ याद रहता है.
बहोत बैचेन रहते हैं वो लोग जिन्हें सब कुछ याद रहता है.
और वही लोग इस तरह से चले जाते हैं जैसे कभी आए ही नहीं थे.
_ नाराज उनसे हुआ जाता है, जिनको आपकी नाराजगी की फ़िक्र है.
बहरों का इलाका है ज़रा ज़ोर से बोलो.