मस्त विचार 3028
ख्वाब दुख देने लगे थे,,,,! मैंने देखने ही छोड़ दिए,,!!
कोई बिखर के मुस्कुराया तो कोई मुस्कुराकर बिखर गया ,,,
लेकिन पहचान अपने दम पर ही बनानी पड़ती है..
हर शख्स अपनी हद में बेहद लाजवाब होता है..!!
क्योंकि वो छोटा सोचते हैं और उसे हासिल भी कर लेते हैं.