मस्त विचार 2904
उम्र का मोड़ कोई भी हो, बस धड़कनों में नशा
ज़िन्दगी जीने का होना चाहिए.
ज़िन्दगी जीने का होना चाहिए.
कोई पास ना हो फिर भी ये बहुत करीब होते हैं.
जब बुझ़ी आग तो, पानी ही काम आया है.
जो था मैं वो रहा नहीं, जो हूँ वो किसी को पता नहीं.
_आदमी ने आईने को, हैरत में डाल दिया है !!
_सितारों से आये हैं सितारे हो जाएंगे !!