मस्त विचार 2792
अपनी खुशियों की चाबी किसी को ना देना ;
लोग अक्सर दूसरों का सामान खो देते हैं.
लोग अक्सर दूसरों का सामान खो देते हैं.
बिना अल्फ़ाज़ों के कहती हैं बड़ी गहरी बातें।
हैं बादल भी मेरे हमराज़ सुनते हैं वो भी मेरी बातें,
चुपके से वो कहीं दूर फिर बरसा जातें हैं राज़ की बातें।
जब अपनों से उम्मीद कम हो गयी.
” बीज ” को ” दफन ” होना पड़ता है.
अच्छे इंसान से बदला लेते हैं.
कैद हैं आप अपने ही, नजरिये के पिंजरे में.