मस्त विचार 2615
वक़्त से सीखो बदलते रहने का सबक,
वक़्त कभी खुद को बदलते नहीं थकता.
वक़्त कभी खुद को बदलते नहीं थकता.
ज़िन्दगी की राह में इम्तिहान भी बहुत हैं,
मत करो दुःख उसका जो कभी मिला नहीं,
दुनिया में खुश रहने के बहाने भी बहुत हैं.
खुश दिखना खुश होने से ज्यादा जरुरी हो गया है.
किसी और को हम अपना कहते नही,
एक तुम ही हो जो रुक से गये हो जिंदगी में,
वरना रुकने के लिये हम किसी को कहते नही.
और खुद खुदसे पूछना भूल जाते हैं की हम किसके हैं.
दरवाज़े तक जो आया है अंदर भी आएगा !!