मस्त विचार 2385

इंसान ख्वाइशों से बंधा हुआ एक जिद्दी परिंदा है,​

​उम्मीदों से ही घायल है और ​उम्मीदों पर ही जिंदा है…!​

घायल तो यहां हर परिंदा है,

_जो गिर कर फिर से उड़ चला वही जिंदा है.!!

मस्त विचार 2383

जिन्दगी में कभी मिले जो हम, कहीं देखकर नजरें न चुरा लेना.

कहीं देखा है शायद आपको, इतना कहकर बस हाथ जरूर मिला लेना!

मस्त विचार 2382

बात तेरी मान लेते तो _ अच्छा था,

थोडा हम थोड़ा तुम भी झूक जाते तो _ अच्छा था,

जिंदगी ना कटती यू विराने मे हमारी,,

हम तो नादा थे तूम समझदार हो जाते _ तो अच्छा था !!

error: Content is protected