मस्त विचार 4114

ख्वाहिशों में जिनके उड़ान होती है, जिन्दगी कहाँ उनकी आसान होती है..
ख्वाहिशों ने ही भटकायें हैं ज़िन्दगी के रास्ते,

_ रूह तो उत्तरी थी जमीं पे, मंज़िल का पता लेकर..

मस्त विचार 4112

हम किसी की जरुरत हो सकते हैं, आदत हो सकते हैं,

_ पर हकीकत में जरुरी किसी के लिए नहीं होते..

‘किसको किसकी जरुरत है’ यह सवाल ही गलत है,

_ बगैर जरुरत के भी साथ कौन हैं ‘असल सवाल तो यह है’

error: Content is protected