मस्त विचार 2141
जिंदगी हिसाब पूरा रखती है_ थोड़ा देकर, बहुत कुछ छीन लेती है..
गम छुपा कर अपने, औरों के दिल मे बसते है.
मगर तेरी कुछ बातों ने मुझे जीना सीखा दिया.
इस से जो खुशी व संतुष्टि मिलेगी वह अप्रतिम होगी.
अपने अंदर झाँक लो…उड़ जायेंगे होश.
तो क्यों नहीं हम बड़ा सोचें.