मस्त विचार 2128

सुबह का मौसम और तेरी याद..

हल्की सी ठंडक और सिमरन की प्यास..

संगत की सेवा और नाम की मिठास…….

शुरू कीजिये अपना दिन उस के नाम के साथ….

मस्त विचार 2127

“वक़्त” और “मुस्कान” ज़िन्दगी में खास हैं

कभी “वक़्त” हमें सब भुला “मुस्कराने” की ताक़त देता

तो किसी की एक “मुस्कान” “वक़्त” को ही भुला देती. . .

मस्त विचार 2126

जीवन की इस कठिन डगर में दोस्त हज़ारों मिल जाते हैं,

जो मतलब पूरा होने पर अपनी राह बदल जाते हैं.

error: Content is protected