मस्त विचार 2118
पाल ले एक रोग नादान जिंदगी के वास्ते,
सिर्फ सेहत के सहारे जिंदगी कटती नहीं.
सिर्फ सेहत के सहारे जिंदगी कटती नहीं.
अब दर्द न मिले तो दर्द सा होता है.
!! क्यूंकि !! उनकी अच्छाइयाँ मुझसे ज़्यादा हैं…
!! और !! छोटो से प्यार इसलिए करता हुं,
!! क्यूंकि !! उनके गुनाह मुझसे कम हैं.
_ जिसे तैरना सिखाओ _ वही डुबोने को तैयार खड़ा है.
_ और अपने तो अहसान के बदले गुलामी चाहते हैं..!!
हमारे बीच कोई फासला दिखाई तो दे.
_ दूसरों के पास तो हमारी समस्या का सुझाव है ..