मस्त विचार 2088
छोटी सी ज़िन्दगी है हँस के जियो
भुला के गम सारे दिल से जियो
उदासी में क्या रखा है, मुस्कुरा के जियो
अपने लिए न सही अपनों के लिए जियो.
भुला के गम सारे दिल से जियो
उदासी में क्या रखा है, मुस्कुरा के जियो
अपने लिए न सही अपनों के लिए जियो.
जी भर के देख लीजिये हमको करीब से
फिर आप के नसीब में ये बात हो न हो
शायद फिर इस जनम में मुलाक़ात हो न हो.
_ बढ़ कर अकेला तू पहल कर; देख कर तुझको काफिला खुद बन जायेगा.!!
बस तुम खुश रहना यार, हमारी तो कोई बात नही ….
पर तेरी कमी हर पल खलती रहेगी….
कभी कभी वजह भी दे दिया करो…