मस्त विचार 2035
अपनी झोंपड़ी में राज करना,
दूसरों के महल में गुलामी करने से बेहतर है.
दूसरों के महल में गुलामी करने से बेहतर है.
तोडने वाले को भी, खुशबू की सजा देते हैं..!!
सुनो जब ये महकता है, बहुत कुछ ये कहता है.
कभी गुनगुना के, कभी मुस्कुरा के.
कभी चुपके चुपके, कभी खिलखिला के.
जिसमे बाधाओं रूपी कितने भी छेद क्यों न हों,
लेकिन जिसे बजाना आ गया, उसे जीना आ गया.
कि सजदे में मैं झुकूँ
और मुझसे जुड़े हर रिश्ते की ज़िन्दगी संवर जाये !!!!!!!!!!