मस्त विचार 1975
सतरंज की चालों का खौफ उन्हें होता है, जो सियासत करते हैं,
हम तो तेरे यार हैं,
न हार की फिकर करते हैं और न जीत का जिक्र करते हैं.
हम तो तेरे यार हैं,
न हार की फिकर करते हैं और न जीत का जिक्र करते हैं.
मंजिल भी मिलेगी और जीने का मजा भी आएगा.
जिनके पास खोने को कुछ नहीं बचता.
जिस भीड़ में तुम खड़े हो…उसमें कौन तुम्हारा है.
पर कई लोग निगाहों से उतर जायेंगे !!!
सिर्फ इस उम्मीद के साथ कि कल आज से बेहतर होगा.