मस्त विचार 4300
प्यास अगर शराब की होती तो, ना आता तेरे मैखाने में,
ये तो तुमारी नज़रो का जाम है, कही मिलता नहीं..।।”
ये तो तुमारी नज़रो का जाम है, कही मिलता नहीं..।।”
ग़िला भी कर सके उससे अब इतना भी हक़ ना रहा।”
_ सुबह ज़रूर आएगी तो सुबह का इंतज़ार कर..
पास अगर हो तो ,,,,,,अहसास कहाँ होता है !!
कुछ तो बाक़ी रह गया है तेरे मेरे दरमिया..