मस्त विचार 4041

इश्क इबादत की रात थी,

तेरे दर पर अश्क बहाते रहे हम,

तेरे हैं हम तेरे हैं हम,

बस यही गाते रहे हम..

मस्त विचार 4039

ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है,

_ और आसान करने के लिए समझना पड़ता है..

जब खोने की नौबत आती है,

_ तभी पाने की क़ीमत समझ आती है..!!

मस्त विचार 4037

दर्द जितना सहा जाए उतना ही सहना,

_ किसी के दिल को लग जाए वो बात न कहना,

_ मिलते हैं हमारे जैसे लोग बहुत कम, इसलिए हमेशा कभी अलविदा न कहना.

मस्त विचार 4036

वह आ चुका है मेरी जिंदगी में.._ और आज वही मेरी जिंदगी है..
मैंने मुस्कुरा के जीत लिया दर्द अपना, वो मुझे दर्द दे कर भी मुस्कुरा न सके.!!
दर्द अकेले ही सहना पड़ता है, भीड़ तो सिर्फ फ़र्ज़ अदा करती है..!!
error: Content is protected