Quotes by मदर टेरेसा

ma-teresa

हम अच्छे विचारों के साथ सब कुछ नहीं कर सकते, किन्तु हम एक छोटे से विचार के साथ अच्छा स्नेह कर सकते हैं.
यह महत्वपूर्ण नहीं है कि आपने कितना दिया है, बल्कि महत्वपूर्ण यह है कि देते समय आपने कितने प्रेम से दिया.
अजूबा यह नहीं कि हमने किसी कार्य को कर दिखाया है, बल्कि यह है कि हमें वह कार्य करके प्रसन्नता हुई है.
यदि आप सौ व्यक्तियों की सहायता नहीं कर सकते तो केवल एक ही जरूरतमन्द की सहायता कर दें.
जब आप किसी के बारे में फैसला लेने लगते हैं, तब आप प्यार करना भूल जाते हैं.
खूबसूरत लोग हमेशा अच्छे नहीं होते, अच्छे लोग हमेशा खूबसूरत होते हैं.
छोटी चीजों में वफादार रहिए, क्योंकि इन्हीं में आपकी शक्ति निहित है.
वो जीवन जिसने दूसरों के लिए कुछ ना किया हो, वह जीवन व्यर्थ होता है.
शान्ति की शुरुआत मुस्कराहट से होती है.
सादगी का जीवन खुशियों भरा जीवन होता है.

 

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected