मानव जीवन एक ताजा और जिंदा चीज है. और, जिंदा चीज के साथ रहने के लिए आपका मन भी उसी तरह ही ताजा और जिंदा होना चाहिए. मन कभी भी जिंदा नहीं रह सकता, जब तक कि विचारों, फैसलों और मूल्यों में जकड़ा हुआ हो.
किसी चीज को सहज रूप से जैसी वह है, वैसी ही देखना यह संसार में सर्वाधिक कठिन चीजों में से एक है क्योंकि हमारे दिल और दिमाग बहुत ही जटिल हैं. हमने सहजता का गुण खो दिया है.
हम सब फेमस बनना चाहते हैं, और जब हम कुछ बनना चाहते हैं तो अपनी आजादी खो देते हैं.
BEST