वार्तालाप को प्रभावपूर्ण बनाने के लिए हमें यह समझना होगा कि दुनिया को देखने का हम सब का नज़रिया अलग- अलग है _
_ और अपनी इस समझ को एक मार्गदर्शक के रूप में प्रयोग करते हुए हमें दूसरों के साथ अपने विचारों व भावनाओं का आदान- प्रदान करना होगा.
मैं आपको अपनी लाइफ को ग्रेट बनाने की चुनौती देता हूँ. मैं चुनौती देता हूँ की आप उन लोगों की श्रेणी में आएं _ ” जो वो कहते हैं करते हैं और अपनी बात पर चलते हैं..”
आप देखेंगे की जीवन में बहुत से लोग हैं जो यह जानते हैं कि उनको क्या करना है _ लेकिन बहुत कम ही लोग होते हैं _ जो सच में वह करते हैं.
हम लोग इसलिए कुछ हासिल नहीं कर पाते क्योंकि हम अपना ध्यान सही जगह पर केन्द्रित नहीं करते और अपनी शक्ति को इधर – उधर खर्च कर देते हैं.
केवल वही लोग जीवन की ख़ुशी को अनुभव कर पाते हैं _ जिन्होंने ईमानदारी और निस्वार्थ की शक्ति को जान लिया हो.
हम चाहें तो अपना जीवन बदल सकते है. हम जो भी चाहते हैं उसे कर सकते हैं, पा सकते हैं और वैसे हो सकते हैं.
लोग आलसी नहीं होते है बल्कि उनके लक्ष्य हमेशा कमजोर होते हैं _ जो उनको प्रेरित नहीं कर पाते.
सफल लोग हमेशा जवाब पूछते है और परिणाम में उनको बेहतर जवाब मिलता है.
अपने फैसलों के प्रति कमिटमेंट रहें, अपने तरीको को लेकर हमेशा लचीले रहें.
यदि आप वही करते हैं जो आप हमेशा से करते आए हैं तो, _
_ आप को वही मिलेगा _ जो हमेशा से मिलता आया है.
*“अपनी उम्मीदों को…प्रशंसा में बदलो”*