वो कितना समय बचा लेता है _ जो इस पर ध्यान नहीं देता कि _ उसका पड़ोसी क्या कहता है, क्या करता है, या क्या सोचता है.
एक खुशहाल जीवन के लिए थोड़े की जरुरत होती है _ यह सब आपके अंदर है _ आपके सोचने के तरीके में.
एक अच्छा इंसान कैसा हो, इसके बारे में बहस करके, वक्त मत बर्बाद करो _ एक इंसान बन के दिखाओ.
आदमी को अपनी आत्मा से ज्यादा शांत और चिंता मुक्त जगह कहीं भी नहीं मिलेगी.
वो जो अपने साथ तालमेल में रहता है, पूरे ब्रह्माण्ड के साथ तालमेल में रहता है.
आपके जीवन की ख़ुशी _ आपके विचारों की _ गुणवत्ता पर निर्भर करती है.
जीवन ना अच्छा है ना बुरा _ बस अच्छाई और बुराई के लिए एक जगह.
जीने की कला नृत्य की अपेछा मुख्यतया कुश्ती की तरह है.
जैसी हमारी सोच होती है _ वैसा ही हम जीवन जीते हैं.
खुश रहना आत्मा की एक आंतरिक शक्ति है.
हर दिन उपहारों के साथ आता है.
खुद को वर्तमान में सीमित रखो.