यदि आप रातों रात सफल हुए लोगों को गंभीरता से देखेंगे तो आपको समझ आयेगा की उस सफलता में लंबा समय लगा है.
जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा है. संतुष्ट होने का एक ही तरीका है कि वह करें, जिसे अच्छा मानते हैं. अच्छा तभी होगा कि जो कर रहे हैं, उस से प्यार करें. अगर अभी पसंद का काम नहीं मिला है तो उसे ढूंढ़ते रहें, समझौता न करें.