What is it that we call loneliness. It can’t simply be the absence of others, you can be alone and not lonely, and you can be among people and yet be lonely. So what is it ?–*
– Pascal Mercier
Let me tell you this: if you meet a loner, no matter what they tell you,
it’s not because they enjoy solitude.
It’s because they have tried to blend into the world before, and people continue to disappoint them.
“Loneliness is a mirror, and recognizes itself.” – Jodi Picoult
“Nostalgia is a bittersweet emotion; it entails the act of recalling complicated memories of bygone days.” – Kilroy J. Oldster
उस विकल्प का होना ही आपकी स्वतंत्रता है.
As you live out your desolation, you can be either unhappy or happy. Having that choice is what constitutes your freedom.- Milan Kundera
Every man must, in a measure, be alone in the world. No heart was ever cast in the same mould as that which we bear within us. – Eric Berne
Our emotions need to be as educated as our intellect. It is important to know how to feel, how to respond, and how to let life in so that it can touch you. – Jim Rohn
Loneliness is the poverty of self; solitude is the richness of self. – May Sarton
When it comes to the important things one is always alone. — May Sarton
Solitude is the salt of personhood. It brings out the authentic flavor of every experience. – May Sarton
We must become acquainted with our emotional household: we must see our feelings as they actually are, not as we assume they are.
This breaks their hypnotic and damaging hold on us. – Vernon Howard
Alone time is when I distance myself from the voices of the world so I can hear my own. – Oprah Winfrey
– ज्यां-जाक रूसो
_ आपका लछ्य जीवन में सहजता को पाना है, सिर्फ साधनों को नहीं; पैसा, ओहदा – ये सिर्फ साधन हैं, सहजता आती है आपकी मनःस्थिति से..
— Gaurav Upadhyay
_ गलत लोगों से घिरा रहना दुनिया की सबसे अकेली चीज़ है.
People think being alone makes you lonely, but I don’t think that’s true.Being surrounded by the wrong people is the loneliest thing in the world.
_ फिर किसीकी दखलंदाजी करने पर अच्छा नहीं लगता है…!
तीनों में क्या फर्क है ?
अकेलेपन में दूसरा मौजूद रहता है, यानी कोई दूसरे की कमी खलती है.
What is it that we call loneliness. It can’t simply be the absence of others, you can be alone and not lonely, and you can be among people and yet be lonely. So what is it ?- Pascal Mercier
You can love someone and still choose to say goodbye to them. You can miss a person every day, and still be glad that they are no longer in your life. – Tara Westover
_एकांत, मौन और स्थिरता के अपने गुण हैं.
— ” मैं अपनों का सोचता था…उन्होंने मुझे अपना सोचने पर मजबूर कर दिया.!!!”
– “यह पूछने के बजाय कि मैं किसी के जीवन में कहां खड़ा हूं, मुझे अकेले रहना बेहतर लगा..”
क्यूंकि खुद से जीतने की जिद है मुझे, खुद को ही हराना है, मैं भीड़ नहीं हूँ दुनिया की, मेरे अंदर एक जमाना है.
_ इन खोखले बनावटी रिश्तों के बीच दिल घबराता है”
*–” जो रिश्ता आपसे आपका स्वाभिमान छीन ले, वो रिश्ता _ रिश्ता नहीं, घुटन है..–*
*–मैं सब के साथ रहता हूं और फिर भी मैं अपने अकेलेपन का आनंद लेता हूं..–*
*_ जो आपकी बात सब्र और इत्मीनान से सुने, _बिना आपको जज किए..
_ऐसे लोग बहुत मुश्किल से मिलते हैं..!!
_ ‘कुछ तो हुआ है’ कुछ हो गया है..!!
_ पता नहीं क्या बदला है, पर अब कुछ पहले जैसा नहीं है.!!
_ जब तक मुझे एहसास नहीं हुआ कि एकांत ख़ालीपन नहीं है.!!
_ तकदीर से कह देना कि मैं अकेला नहीं हूं..!!
_ बस आपका आंतरिक स्वंय ही आपका सबसे अच्छा दोस्त हो सकता है.
Sometimes staying with people still feels alone.
Just your inner self can be your best friend.
.. हम अपना पूरा जीवन भी अकेले निकाल सकने का दम रखते हैं.
– जब आप अकेले में भी मुस्कुराने लगें तो, _ समझ लें कि आप वाकई बहुत खुश हैं -“
_ स्वीकारोक्ति के बिना आप एकांत के सुख का आनंद कभी नहीं पा सकते..!!
_ बल्कि तब महसूस होता है, जब कोई आपकी परवाह नहीं करता !
_ क्योंकि लोग तो आपको निराश करेंगे ही करेंगे..!!
_ जीवन में कब कौन साथ छोड़ दे कोई भरोसा नहीं.!!
_ वरना हार हर बार आपकी ही होगी..!!
_ कर देता है मौन…और सीखा देता है एकांत में जीना..
_ जहां सबसे जुदा होकर भी उसे सुकूं का अहसास होने लगा हो…!
–” तुम्हारा एकांत ही तुम्हें मनुष्य बना सकता है, _ भीड़ तुम्हें भेड़ बना देगी !!–“
_ तुम ने छोड़ कर कोई कमाल नहीं किया !!
इसका मतलब ये थोड़ी की मैं कुछ भी नहीं कर सकता.
न जाने क्यूँ मुझे अकेलेपन से मोहब्बत हो गई..
ये लोग खुद को ही अपना सबसे अच्छा दोस्त मानते हैं.
यह एक ऐसा एहसास है जिसकी कीमत हर किसी को नहीं पता है..
_आपको बहुत सारी महत्वपूर्ण बातों का आभास होगा.
.. किंतु साधारण मनुष्य यह देख नहीं पाता…. और यदि देखता है तो सह नहीं पाता..
_ कभी अकेले रहना तो सीखो, फिर ये पूरी दुनिया तुम्हारी है.!!
_ बस आपको स्वयं को अवसाद से बचाए रखने के तमाम तरीके सीखते रहने चाहिए..!
_ तब कुछ समय के लिये एकांत में जायें, मौन रहें, जो जैसा है.. उसे ठीक वैसे ही छोड़ दें, मात्र आप अपने में रहें…!
Being alone without feeling sad is a vibe.
_ और जब भीड़ में होता है तो एकांत की तरफ भागता है.
एकांत में भले कोई हमको न ढूंढे, हमारा रब तो हमें ढूंढ ही लेगा. _ वह कभी हमें अकेला नहीं रहने देगा.
कभी कभी अकेले रहना ही ठीक होता है..!! _ ताकि कोई आपका दिल न दुखा सके…!!!
_ ज़िन्दगी जब मायूस होती है तभी महसूस होती है.
सुंदर विचार जिनके साथ है, वे कभी एकांत में नहीं हैं !!
_ अकेले और चुप भी बैठे हों.. तो भी लगता है “कुछ कह रहे हों.!!”
_ जो आपको अकेलेपन से बचाकर रखती हैं.”
_ आप अकेले आगे बढ़ने की आदत डाल लो.!!
We use ineffective and inefficient methods to overcome loneliness.
_ आज आप उनके लिए महत्वपूर्ण हैं, कल आप उनके लिए कुछ भी नहीं हैं और यही वास्तविक जीवन है.
_ बल्कि वो अकेला इसलिए है क्योंकि उसने दुनिया की औकात जान ली..
— ” यदि आप अकेले सहज महसूस करते हैं, तो आप एक शक्तिशाली व्यक्ति हैं ” —
आज आप जिसके लिए इम्पोर्टेन्ट [ Important ] हो, कल उनके लिए आपकी कोई वैल्यू [ Value ] नहीं रहेगी !!
_आपकी प्रगति में बाधा डालने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ रहने से बेहतर है, अकेले रहना..
_ बाद में अफ़सोस करने से तो बेहतर ही है..!!
_ इसका अर्थ है कि मन समाज से प्रभावित और दूषित नहीं है..!!!
_ वे उस भीड़ का हिस्सा बनने से डरते हैं ..जो शायद उन्हें समझ नहीं पाती..!!
_अब ये अकेलापन ही सुकून देता है..!!
_ सब कुछ होते हुए भी इंसान अकेला है.!!
_ अकेलापन कोई ऐसी चीज़ नहीं, जो इंसान पर थोपी गई हो.
_ ये एक सज़ा है, जिसे हमने खुद चुना है और सबसे अजीब बात ? हमें इसका एहसास भी नहीं है.!!
_ दुनिया के बारे में भूल जाओ और अपने लिए थोड़ा समय निकालो..!!”
_ हर सुबह ख़ुद को यही दिलासा देने का क्रम जिजीविषा [desire for survival] बनाएं रखता है ज़िंदगी में !!
- कोई नहीं साथ देता जब आप अकेले लड़ रहे होते हो, __ जहां तक कि लोग आपकी दयनीय स्थिति पर हँसते ही हैं_ ” यही सत्य है…!!!”
Don’t let your loneliness make you reconnect with toxic people.
You shouldn’t drink poison because you are thirsty.
Nobody can make you happy, If you aren’t happy inside.
_ कभी भी टॉक्सिक लोगों को अपने जीवन में वापस न बुलाएँ !!
[ Save all your energies and time for breaking the wall your mind has built around you.]
_ आप जो कुछ भी महसूस करते हैं उसके लिए आपको जिम्मेदार होना होगा.
— अकेला रहना जीवन का एक सत्य है.
_ जितनी जल्दी आप इसे स्वीकार कर लेंगे, जीवन उतना ही आसान हो जाता है.
Eventually you have to take your own responsibility.You have to be responsible for everything you feel.Being alone is a fact of life.The earlier you accept it, the easier the life gets.
For some people loneliness is a myth, for some that’s the way of living.
_ बस कोई भी जो कुछ भी मांगे, उसे अस्वीकार करना शुरू कर दें,
_ आप उनके लिए किसी काम के नहीं रहेंगे और अंततः वे आपसे बिना सवाल पूछे ही चले जाएंगे.
_ आप उन्हें बेवजह जवाब देने या झूठ बोलने से बच जायेंगे. चुनना…
How to become lonely ?
Just start denying for everything anyone ask for, you will be no use for them and eventually they will leave you without asking questions.
You will get saved from giving them unnecessary answers or telling lies. Choose…