समय का चक्र अनवरत चलते रहता है, यह पीछे नहीं होता,
_कोई उपाय नहीं है, इसे पीछे करने का.
_इसकी तो आदत है आगे बढ़ने की..
_संसार बदलते रहता है,
_लोग इस दुनिया में आते हैं, जाते हैं.
_समय सबको बिना किसी प्रतिक्रिया के चुपचाप देखते रहता है,
_नाराज या खुश नहीं होता,
_जो मर्जी आए करो, जैसा दिल आए वैसा जियो,
_हंस कर जियो या रो कर जियो, किसी की ज़िंदगी से उसे कोई मतलब नहीं.
_सत्य यह है कि इस दुनिया में जो आया है, उसे एक दिन जाना है.
_दरअसल समय सबका मालिक है. __वही स्मरणीय है.