सुविचार – वक्त – समय – 052

13483882663_db79200f17

जीवन रूपी यात्रा में समय को समझना बहुत ही मुश्किल है,

समय किसको कब कहाँ लाकर खड़ा कर दे, पता ही नहीं चलता है.

मिले हुए समय को ही अच्छा बनाएं, अगर अच्छे समय कि राह देखेंगे तो पूरा जीवन कम पड़ जाएगा !!

_ सही समय का इंतजार करना बंद करें, _समय आपका इंतजार नहीं कर रहा है.!!

हम समय के हाथों को नहीं रोक सकते लेकिन हम हर दिन उठ सकते हैं और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अपने सपनों का पीछा कर सकते हैं !
हम ज्यादातर समय इतनी जल्दी में रहते हैं कि हमें बात करने का ज्यादा मौका ही नहीं मिलता। परिणाम एक प्रकार की अंतहीन दिन-प्रतिदिन की उथल-पुथल है, एक नीरसता है जो एक व्यक्ति को वर्षों बाद आश्चर्यचकित करती है कि सारा समय कहाँ चला गया और खेद है कि यह सब चला गया है.

We’re in such a hurry most of the time we never get much chance to talk. The result is a kind of endless day-to-day shallowness, a monotony that leaves a person wondering years later where all the time went and sorry that it’s all gone. ~Robert M. Pirsig

हारने वाले और विजेता के बीच एकमात्र अंतर यह है कि वे अपने समय का कितना अच्छा उपयोग करते हैं.

The only difference between a loser and a winner is how well they use their time.

आपका सबसे कठिन समय अक्सर आपके जीवन के सबसे महान क्षणों की ओर ले जाता है.

Your hardest times often lead to the greatest moments of your life.

आपके जीवन के सबसे बुरे समय के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि आप को हर किसी का असली रंग देखने को मिलता है.

The best thing about the worst time of your life is that you get to see the true colors of everyone.

कुछ चीज़ों को वक़्त पर छोड़ देना चाहिए, _ तभी जिंदगी आसान लगती है.
आप या तो समय का सदुपयोग कर रहे हैं या समय गंवा रहे हैं..

You are either using time or losing time.

समय वह है जिसमें सभी चीजें समाप्त हो जाती हैं.

Time is that in which all things pass away.

समय का सदुपयोग….

अपने समय का सर्वोत्तम ढंग से प्रयोग करना एक कला है, किन्तु इसके लिए बड़ी शक्ति की आवश्यकता होती है, _

_ अतः इसके लिए धैर्यता, नम्रता, सहनशक्ति के गुण धारण करे और बुद्धि के साथ समय का सदुपयोग करे !!!!

आदमी चाहे तो अपने एक-एक मिनट का सदुपयोग कर सकता है.

सदुपयोग होता है, कुछ न कुछ सकारात्मक करना..

सारा दिन खुद को कोसने में, संसार को कोसने में खर्च करने से कुछ नहीं रखा है.

हर रोज़ आदमी को कुछ न कुछ नया करना चाहिए, _नया सीखना चाहिए..!!

सब कुछ एक समय तक ही रहने वाला है, कुछ भी स्थायी नहीं है, जिंदगी हर रोज बदलती है, _यहाँ तक की हमारी भावनाएं भी,

_लोग जो आप के साथ आज हैं कल नहीं होंगे, जो स्थिति अभी आप के साथ है शायद कल नहीं होगी !!

दूसरी कीमती चीजें यदि खो भी जाएं तो उन्हें फिर पाया जा सकता है.

_ किंतु समय ऐसी चीज है, जिसे खोने के बाद फिर नहीं पा सकते.

समय की कमी नहीं, बल्कि दिशा की कमी ही समस्या है ;

_ हम सभी के पास दिन के 24 घंटे हैं.

माना वक़्त के पास भी इतना तो वक़्त नहीं है कि वो आप को दोबारा अपना वक़्त दे,_

_ पर आपके पास इतना तो वक़्त है कि आप यह तय करें कि आप कहाँ अपना वक़्त दें !!

कभी किसी को उसकी औकात बताने की कोशिश नहीं करनी चाहिए ;

_ कभी समय को अपना स्थायी मित्र नहीं मान लेना चाहिए.

घड़ी की टिक टिक को मामूली न समझिए…

बस यूँ समझ लीजिये की ” ज़िन्दगी के पेड़ पर कुल्हाड़ी के वार हैं..!!

इसलिए वक्त की कीमत समझने वालों को किसी के लिए लम्बे वक्त तक रुकते हुए और रोते हुए कभी नही देखा, _

_ क्योंकि उन्हें इस कुल्हाड़ी की चोट का अंदाजा रहता है .!!

अच्छी चीजों में समय लगता है, जैसा कि होना भी चाहिए;

कोई चीज़ बहुत आसानी से या बहुत जल्दी प्राप्त करने से परिणाम सस्ता हो सकता है.

कभी-कभी जीवन में ऐसा समय आता है,

_ जब हमारे ना चाहते हुए भी जीवन ठहर सा जाता है.!!

ज़िन्दगी में जब सब कुछ सही नहीं हो रहा हो तो, उसे तुरंत सही करने के लिए पागल न हो जाओ ;

_ वक़्त के साथ सब कुछ बेहतर हो जाएगा, ना अच्छा पल ना बुरा पल हमेशा के लिए कुछ भी नहीं टिकता..!!

मुश्किल समय हमें बहुत कुछ सिखाता है, इसलिए इस बात पर अफ़सोस की बजाय कि हमारे साथ कुछ क्यों हुआ, आभारी रहें कि जीवन ने हमें वह सबक सिखाया.!!
अच्छे समय को भरपूर जियें लेकिन बुरे वक़्त के लिए भी तैयार रहें ;

विनम्रता अच्छे समय की पूंजी है और अहंकार आप के अच्छे समय को असमय ही खत्म कर देने वाला हथियार..!!

अब ये वक़्त है ..जब साधन सम्पन्न होते हुए भी ..ज्यादातर लोगों को ..घोर संघर्ष से गुजरना पड़ता है..!!
हम यह सिखने में बहुत समय बिताते हैं कि क्या करना है ;

_हम यह सिखने में पर्याप्त समय नहीं लगाते कि क्या रोकना है.!!

उड़ जायेंगे एक दिन, तस्वीर से रंगों की तरह ;

_ हम वक़्त की टहनी पर बैठे हैं, परिंदों की तरह…

हर चमकती चीज़ को धीरे-धीरे बेकार करता है,

_ यह वक़्त है जनाब ये सब का शिकार करता है !!

कोई भी एक सा रहता नहीं है दुनिया में !

_ एक दिन वक़्त के आगे सभी को झुकना है !!

समझना, समझाना हमेशा हमारे वश में नहीं है,

_ कुछ काम समय खुद करता है ..!!

कहने को तो बहुत कुछ है, पर वक्त कुछ ऐसा बदल गया है,

_ पहले मन नहीं भरता था, अब मन नहीं करता..!!

जो अपने एक घंटे का भी समय बरबाद कर सकता है, _

_ उसने अपने जीवन का मूल्य नहीं समझा है ..

” मुस्कुराहट ” कठिन वक्त की श्रेष्ठ प्रतिक्रिया है,

_ और ” ख़ामोशी ” गलत प्रश्न का बेहतरीन जवाब !!!

तुम्हारी सबसे बड़ी दौलत तुम्हारा वक़्त है,

_ जिसे भी दे रहे हो बहोत सोच समझ कर देना – ये लौटता नहीं है..!

बुरा वक्त गुज़र जाता है, लेकिन हमें पूरी तरह बदल जाता है,

_ हम आसानी से किसी पर भरोसा नहीं करते, _ हम आँखें बंद करके चलना छोड़ देते हैं,
_ हम अब वही इंसान नहीं रहते जो पहले थे..!!
हर एक खेल तो तू नहीं जीत पाएगा, _ कद्र कर उसकी वरना वक़्त बीत जाएगा !!
आपका समय सिमित है, _ इसलिए इसे किसी और की जिंदगी जीकर व्यर्थ न करें…
अपने सबसे बुरे समय में लड़खड़ाएं नहीं, क्योंकि जल्द ही वह खत्म हो जाएगा.
” वक़्त ” के झांसे में मत आना, _ये मुझसे भी यही कहता था ” मैं तेरा हूँ “
समय और उसकी मार को देख सकने वाली आंख हर मनुष्य में होती ही है.
तुम अकेले रहने की सोच भी मत लेना, मै तुम्हारा वक्त हूँ, साथ चलूंगा…
समय हर समय को बदल देता है, _ सिर्फ समय को थोड़ा समय दीजिए.
बुरा वक़्त आना भी ज़रूरी है, ज़िन्दगी से घटिया लोग निकल जाते हैं..!!
समय के पास इतना समय नहीं कि आप को दोबारा समय दे सके..!!
व्यर्थ और फालतू की बातें सुनने और जानने में अपना समय न गंवाएं, आप इंसान हैं कूड़ेदान नहीं !!
वक़्त बदलते ही बातों के मायने बदल जाते हैं.
समय तो बीतता जाता है ..अंत तक बात ही रह जाती है.
आज हम पर है, कल तुम पर आएगा, _ वक़्त ही तो है, बदल जाएगा…
वक्त के फैसले गलत नहीं होते, _ बस साबित होने में वक्त लगता है !!
सही हो या गलत, समय-समय पर किसी चीज को तोड़ना बहुत सुखद होता है.
समय के पास इतना समय नहीं कि आप को दोबारा समय दे सके..!!
” हर लड़ाई में, खुद ना उलझें _ जवाब देने का हक़, वक़्त को भी दें “
समय जब न्याय करता है, _ तब गवाहों की जरुरत नहीं होती !
जो अपना भविष्य आनंदमय बनाना चाहता है,

उसे अपने वर्तमान समय को बर्बाद नहीं करना चाहिए.

वक्त तू कितना भी परेशान कर ले हमें,

लेकिन याद रख ; किसी मोड़ पर तुझे भी बदल देंगे हम..

वक़्त से बड़ा न्यायाधीश कोई नहीं है,

ये जो भी निर्णय करता है, सबको मानना ही पड़ता है..

एक- एक कर साल गिर रहे हैं टूट कर,

वक़्त को ये कैसा पतझड़ लगा है ..!!

किसी के बुरे वक़्त पर हँसने की गलती मत करना,,

ये “वक़्त” है यारों, चेहरे याद रखता है..!!

वक़्त एक जैसा नहीं रहता साहब,,,,

उन्हें भी रोना पड़ता है, जो दूसरों को रुलाते हैं..

वक्त का पासा कभी भी पलट सकता है, इसलिए

वही सितम कर,,,,जो तू भी सह सके.

वक़्त सिखा देता है फ़लसफ़ा ज़िंदगी का…

फ़िर नसीब क्या लकीर क्या और तक़दीर क्या…!!

बीते समय में जाकर नई शुरुआत नहीं की जा सकती, _

_ यह शुरुआत आज से ही करें ..

वक्त सब कुछ सीखा देता है साहब, _

_ लोगों के बिना रहना भी और लोगों के बिना जीना भी ..

अपने बीते हुए उस वक्त को भूल जाओ, जो तुम्हें तकलीफ देता हो ; _

_ पर यह मत भूलो कि उस बुरे वक्त ने तुम्हें क्या सिखाया ..

“गलत” समय सबके जीवन मे आता है..! _

_ लेकिन हमेशा कुछ ” अच्छा ” सिखाकर जाता है..!!

जब आप गुजरे समय पर अफसोस कर रहे होते हैं, _ उस समय भी समय गुजर रहा होता है !

कपड़े और चेहरे अक्सर झूठ बोला करते हैं, _ इंसान की असलियत तो वक्त बताता है.

यादें रह जाती हैं याद करने के लिए और वक़्त सब कुछ ले कर गुजर जाता है.

वक़्त निकल जाने के बाद कदर की जाए तो, _ कदर नहीं अफ़सोस कहलाता है..

ना ज्यादा खुश होने की जरूरत… ना ही दुखी _ क्योंकि ये वक्त बीत जाएगा..

कोशिशें तो सब की जारी हैं, _ वक़्त बताएगा कौन किस पे भारी है.

वक़्त अच्छे – अच्छों को झुकाता है, _ और वक़्त सबका आता है..

जिसको जो कहना है कहने दो __ आपका क्या जाता है..

समय समय की बात है __ वक्त सबका आता है…

वक़्त बड़ा धारदार होता है, _ कट तो जाता है, मगर बहुत कुछ काटने के बाद…
वक़्त कभी कुछ उधार नहीं रखता, _ इज्जत, खुशी, नफरत, वफा सब दुगुना कर लौटा देता है.
समय के साथ बदल जाना बहुत आवश्यक है, क्योंकि समय बदलना सिखाता है _ रुकना नहीं..
वक्त इरादों का था, _ ओर तुम ख्वाबों में उलझे रहे !!
बचता कहाँ कुछ अपने हिस्से में, _ ये वक्त है सब समेट ही लेता है.
वक्त से सीखकर वक्त को ही सीखाना है… _ सफ़ल होकर ही अब मुँह दिखाना है…!!!
वक़्त बताता है कौन कब कितना अच्छा है, _ बातें तो सभी अच्छी अच्छी कर लेते हैं..
समय बताने वाले तो बहुत हैं, _ लेकिन समय पर काम आने वाले बहुत कम…
तुम अकेले रहने की सोच भी मत लेना ◆

◆मै तुम्हारा वक्त हूँ, साथ साथ चलूंगा◆

कहते हैं वक़्त सारे घाव भर देता है, _

_पर सच तो यही है कि,,,हम दर्द के साथ जीना सीख जाते हैं..

समय को जिस भाव से आप आवाज देंगे,

वैसा ही समय उपस्थिति हो जाता है, यही समय का दस्तूर है..

जिसका था इंतज़ार बहुत वक़्त से हमें _

_ वो वक़्त अपने वक़्त से पहले गुज़र गया !!

कभी वक्त नहीं दिया अपने आप को निहारने का _

_ और अब दर्पण से हम हिसाब मांगते हैं ..

खामोशियों से दिये जाएंगे, हर तानों का जवाब !

यकीन हैं वक़्त ने बिगाड़ा है तो, यही संवारेगा थोड़ा वक़्त लेकर !!

सबने इतने काम पाले हुए हैं और उनको करने के इतने बहाने हैं कि

_उनके पास ख़ुद के लिए कोई समय नहीं है.!!

” समय हमेशा आपके साथ होता है ” वह बुरा या अच्छा हो, ये आपके कर्म तय करते हैं..
ज़िंदगी बहुत अजीब है _ समय गुजरता नहीं _ और साल के साल गुजरते जा रहे..
बुरा वक़्त भी गुज़र ही जाता है _ बस रब को हमारा सब्र आजमाना होता है..
वक्त की मार से गुजर रहे हो तुम,_ घबराओ नहीं _ अब निखर रहे हो तुम..
” वक्त कभी बुरा नहीं होता ” मगर वक्त पर हमारी इच्छा पुरी नहीं होती ~ तो वक्त बुरा लगता है..!!!

_”कुछ उलझनों के हल, _ वक्त पर छोड़ देने चाहिए !!”

समय एक बंद दरवाज़ा है…. और इस दरवाज़े के भीतर और बाहर खड़े लोग…. एक दूसरे को नहीं जानते…
कभी भी समय के हाथों की कठपुतली ना बनें, क्योंकि आप हालात बदलने का दम रखते हैं.
जो ठहरा …. वो तो लम्हा था _ वक्त तो होता ही है _ गुज़र जाने को..
माना की वक्त सता रहा है, मगर कैसे जीना है, वो भी तो बता रहा है…
उसका अच्छा वक्त जरूर आता है, जो किसी का बुरा नहीं चाहता है..
जो वक़्त के साथ नहीं चलते, वक़्त उन्हें छोड़ कर चला जाता है.
सबको वक्त देना भी, वक्त की बेज्जती है..
समय परिवर्तनशील है ; इस पर किसी को अहंकार नहीं करना चाहिए..
…अगर हम किसी को जवाब नही दे पाते ना …वक्त उन्हे जरूर जवाब देता है…
जो लोग खुद अपनी ग़लती नहीं मानते, _ वक़्त मनवा लेता है.
घड़ी सुधारने वाले बहुत मिल जाते हैं लेकिन समय स्वयं सुधारना पड़ता है.
बुरे वक्त में जनाब अपनों के ताने, दोस्त के बहाने और रोने वाले गाने रोज सुनने पड़ते हैं.
जब समय आप को चुनौती दे, _ साबित करें कि आप चुनौतियों के लायक हैं..
बुरा वक़्त तो निकल जाता है, _ लेकिन बदले हुए लोग जिंदगी भर याद रहते हैं.
वक़्त को समझना – समझदारी है, वक़्त पर समझना _ जिम्मेदारी है ….!!
सब्र, तहज़ीब, अदब दे कर जाता है, बुरा वक़्त अच्छे सबक दे कर जाता है !
वक्त का काम तो गुजरना है.. बुरा हो तो सब्र करो…अच्छा हो तो शुक्र करो.
वक़्त जब करवट लेता है तो बाजियां नहीं ” ज़िन्दगी ” पलट देता है.
वक़्त वो तराजू है साहब,, जो बुरे वक़्त में अपनों का वज़न बताता है…!!
वक्त आपका है चाहो तो सोना बना लो और चाहो तो सोने में गुजार दो.
डरिये वक़्त की मार से, बुरा वक़्त किसी को बताकर नही आता..!
सब फैसले हमारे नहीं होते, कुछ फैसले वक्त के भी होते हैं.
“वक्त अगर एक सा रहता तो फिर अपनों की पहचान कैसे होती”
वक्त की एक आदत बहुत अच्छी है, _ जैसा भी हो गुजर जाता है..!!
दुनिया में एक चीज़ सबको बराबर मिलती है और वो है __ ” वक़्त ” !!!
वक़्त जैसे बनो, जो क़दर ना करे …उसे दोबारा मत मिलो .!!
अपना कीमती समय किसी और को फ्री में बिलकुल मत दो.
वक्त की सबसे खास बात है कि यह पल-पल बदलता है…
वक़्त से हारा या जीता नहीं जाता, केवल सीखा जाता है ..!
समेटता रह गया मैं _ और वक़्त रेत सा फिसलता गया ..!!!
वक़्त जैसा बनो, जो क़दर ना करे उससे दोबारा मत मिलो..!
ये जो बीत रहा है, वो सिर्फ वक़्त नहीं.. _ जिंदगी भी है..
बुरा वक़्त रुलाता है, _ मगर; बहुत कुछ सिखाता भी है..
जिसे कोई नहीं सुधार पाता, _ उसे वक्त सुधार देता है.
वक़्त के साथ चलता रहे, यही बेहतर हैं इंसान के लिए.
थोड़ा सब्र करो, बुरे दिनों का भी बुरा वक़्त आता है.
तू वक्त था बदल गया, _ मैं इंसान था संभल गया..
एक वक्त के बाद सब बे मायने हो जाता है..!!
बीतता वक़्त है _ लेकिन ख़र्च हम हो जाते हैं.
जो बीत रहा है, _ वो वक़्त नहीं, ज़िन्दगी है..
वक़्त बदलता है, फिर बदलेगा..!!
वक्त आपके अनुकूल कभी नहीं आएगा, उसे लाना पड़ेगा, बेजोड़ प्रयास से तभी जाकर वक्त आपके अनुकूल होएगा,

अक्सर लोग कहते हैं कि ” अभी हमारा वक्त नहीं ” जबकि असल में ऐसा नहीं; क्रिया के प्रति प्रतिक्रिया जरुर होती है.

जिसको समय पकड़ना आ गया वह समय के रथ पर सवार होकर दुनिया में सदा याद किया जाता है

लेकिन जो समय की प्रतीक्षा करता रहता है वह ज़िन्दगी में कभी कुछ नहीं बनता !

उनकी खास कद्र किया करो जो आपको वक्त देते हैं, आज के युग मे भी,

क्योंकि उनके लिए वह वक्त नहीं परन्तु एक हिस्सा होता है उनके सीमित जीवन का…!!!

अपने बुरे वक्त का शुक्रिया अदा कीजिये, _क्योंकि उसी ने आपको मजबूत बनाया है.

_अच्छे वक़्त को देखने के लिए बुरे वक़्त को भी झेलना पड़ता है..

अभी साथ था ….. अब खिलाफ है __ वक़्त का भी …. आदमी सा हाल है..
लोगों को इतना समय कैसे मिल जाता है, फ़ालतू बातों पर डिस्कस करने के लिए..

_समझ के परे है..!!

वक़्त से इंसान ने पूछा मैं हार क्यों जाता हूं, फिर वक़्त ने कहा धुप हो या छाव, रात हो या बरसात, मैं हर समय चलता रहता हूं, तू भी मेरे साथ चल कभी नहीं हारेगा.
…आलस छोड़ो और जीवन के उच्च से उच्चतम लक्ष्य को प्राप्त करने में जुट जाओ…

_ क्योंकि एक वक्त पर वक्त भी हिसाब माँगता है तुमने उसे कैसे खर्च किया…!!!!

अगर आप बहुत बुरे वक्त से गुज़र रहे हैं तो चलते रहिए, रुकिए मत… ” बुरा वक्त गुज़र जाएगा.”
बुरा वक्त भी कुछ अच्छा लेकर आता है, _ कौन अच्छा कौन पराया हमें यह सिखाता है,

अरे परेशानियों के दिन घट रहे हैं यह सोचकर तसल्ली कर लिया करो यारों,

तेरे हिस्से का बोया तुझे ही काटना है यह वक्त सिखाता है..

वक्त वक्त की बात है वरना अच्छे वक्त में भी हम अच्छे थे और बुरे वक्त में भी हम अच्छे हैं,

_सवाल नजरिए का है कि हमें किस वक्त में लोग किस नजरिए से देखते हैं !!

वक्त भी बदलते देखा है, _ अच्छा बदला तो, बुरे को भी जाते देखा है,

हौसला होना जरूरी है, फिर जुनूं हो तो, _ वक्त को खुद के मुताबिक बनाते देखा है..

समय का चक्र अनवरत चलते रहता है, यह पीछे नहीं होता,

_कोई उपाय नहीं है, इसे पीछे करने का.
_इसकी तो आदत है आगे बढ़ने की..
_संसार बदलते रहता है,
_लोग इस दुनिया में आते हैं, जाते हैं.
_समय सबको बिना किसी प्रतिक्रिया के चुपचाप देखते रहता है,
_नाराज या खुश नहीं होता,
_जो मर्जी आए करो, जैसा दिल आए वैसा जियो,
_हंस कर जियो या रो कर जियो, किसी की ज़िंदगी से उसे कोई मतलब नहीं.
_सत्य यह है कि इस दुनिया में जो आया है, उसे एक दिन जाना है.
_दरअसल समय सबका मालिक है. __वही स्मरणीय है.
“वक़्त”

घर बनाने में वक़्त लगता है, पर मिटाने में पल नहीं लगता.

दोस्ती बड़ी मुश्किल से बनती है, पर दुश्मनी में वक़्त नहीं लगता.

गुज़र जाती है उम्र रिश्ते बनाने में, पर बिगड़ने में वक़्त नहीं लगता.

जो कमाता है महीनों में आदमी, उसे गंवाने में वक़्त नहीं लगता.

पल पल कर उम्र पाती है ज़िंदगी, पर मिट जाने में वक़्त नहीं लगता.

जो उड़ते हैं अहम के आसमानों में, जमीं पर आने में वक़्त नहीं लगता.

हर तरह का वक़्त आता है ज़िंदगी में, वक़्त के गुजरने में वक़्त नहीं लगता..

जर्जर कश्ती पतवारों संग बीच भंवर में उलझी जाए,

कच्ची मिट्टी की दीवारों में दीमक चुपके से सेंध लगाए !!

कालचक्र के हाथों की कठपुतली बन वक्त नाच नचाए ,

जीवन में मुसीबत अच्छे -अच्छे को उनकी औकात बताए !!

आपका कीमती समय कीमती चीज़ों में ही लगना चाहिए; आपके विकास में लगना चाहिए, तब जीवन मूल्यवान बनेगा.

Your precious time should be spent in valuable things only; when spent in your development, it makes your life valuable.

कहते हैं कि वक़्त बड़ा ही बलवान होता है. इसके आगे किसी की कुछ भी औकात नहीं है. एक पल में क्या हो जाए कुछ नहीं कहा जा सकता. हम यह कह सकते हैं कि संसार की हर चीज़ वक़्त की गुलाम होती है. अगर किसी इन्सान का वक़्त अच्छा है तो सब ठीक चलता रहता है और जैसे ही वक़्त ने करवट ली समझो सब कुछ नष्ट.

It is said that time is very powerful. Beyond this no one has any right. What happens in a moment, nothing can be said. We can say that everything in the world is a slave of time. If a person’s time is good, then everything goes on fine and as soon as the time has taken a turn, think that everything is destroyed.

आज आपकी समस्याएं कठिन हो सकती हैं, लेकिन याद रखें कि समय एक वफादार सहयोगी है ; _ जिस तरह हर दिन सूरज उगता है, वैसे ही आपकी चुनौतियां भी अंततः खत्म हो जाएंगी.

इसलिए चिंता न करें, क्योंकि आपके सबसे बुरे क्षण भी अस्थायी होते हैं। लगे रहो और जल्द ही एक उज्जवल कल की सुबह होगी.

Your problems may be daunting today, but remember that time is a faithful ally. Just as the sun rises each day, your challenges too will eventually set.

So don’t worry, for even your darkest moments are temporary. Keep persevering and the dawn of a brighter tomorrow will soon break through.

“सब कुछ करने के लिए कभी भी पर्याप्त समय नहीं होता है, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण काम करने के लिए हमेशा पर्याप्त समय होता है.”

“There is never enough time to do everything, but there is always enough time to do the most important thing.”

किसी को आपके लिए समय निकालने के लिए मजबूर न करें, यदि वे वास्तव में चाहते हैं, तो वे करेंगे.

Don’t force someone to make time for you, if they really want to, they will.

कभी भी किसी को अपना समय दो बार बर्बाद करने का मौका न दें.

Never give someone the opportunity to waste your time twice.

मैं एक बात समझ गया कि _हमारी जिन्दगी में अक्सर ऐसे लोग आएंगे- जायेंगे,

_जो कि हमारा कीमती समय और हमारी ऊर्जा को अपनी बेहूदा हरकतों से मिसयूज करने की कोशिश करेंगे
_ लेकिन आपकी चाभी आपके हाथ में है !!
_जीवन में एक बात सीख लो कि _आप, आपका समय, आपकी ऊर्जा, आपका शब्द, आपके विचार, बहुत कीमती हैं,
_इसको बचा के रखें और सही समय पर सही लोगों के सामने ही इसका इस्तेमाल करें !!
“ज्यादातर समय हम जल्दी में रहते हैं.

_ हमें कभी भी बात करने का ज्यादा मौका नहीं मिलता.

_ परिणाम एक प्रकार का अंतहीन दिन है.

_ उथलापन, एक नीरसता जो व्यक्ति को छोड़ देती है.

_ वर्षों बाद सोच रहा था कि ..सारा समय कहाँ चला गया.

_और खेद है कि यह सब ख़त्म हो गया.”

और फ़िर एक दिन वक़्त मुझे झकझोर के उठायेगा और बोलेगा..

_ कहाँ खोए हो, अब होश में आ जाओ, वो सब जा चुके हैँ, जिन्हें तुम जानते थे, जो तुम्हे जानते थे,

_ अब तुम्हें भी चलना चाहिए, अब वक़्त बर्बाद ना करो और फ़िर जब मुझे होश आएगा,

_ तब मैं भी कहीं किसी वक़्त में ख़त्म हो चुका रहूँगा…

हम जिस बुरे समय की कल्पना करके उससे बचने की तैयारी करते हैं, वो बुरा समय हमारी ज़िंदगी में आता है.

_ यकीन मानिए, जो उस बुरे से बचने की तैयारी ही नहीं करता, उसकी ज़िंदगी में वो बुरा समय आता भी नहीं है.

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected