सुविचार – जिन्दगी जीने के दस सूत्र – 1002

जिन्दगी जीने के दस सूत्र :->
1. अच्छा स्वास्थ : अगर आप स्वस्थ नहीं हैं तो, आप खुश नहीं रह सकते. बीमारी आपकी खुशियां छीन लेती है.
2. बैंक बैलेंस : अच्छी जिन्दगी जीने के लिए अमीर होना जरुरी नहीं, पर इतना पैसा हो कि आप जब चाहें बाहर खाना खा पायें, सिनेमा देख पायें, पहाडों पर या समुद्र किनारे घूमने जा पायें. उधारी में जीना आदमी को खुद की निगाहों में गिरा देता है.
3. अपना मकान : मकान चाहे छोटा हो या बड़ा, अपना होना चाहिए.
4. जीवनसाथी : जिनकी जिन्दगी में समझदार जीवन साथी होते हैं, उनकी जिन्दगी खुशहाल होती है.
5. दूसरों से न जलना : कोई आपसे आगे निकल जाए, किसी के पास आपसे से ज्यादा पैसा हो जाए, तो उससे जले नहीं. इससे आपकी खुशियां खत्म होने लगती हैं.
6. गप से बचना : लोगों को गपशप के जरिये खुद पर हावी मत होने दीजिए. जब तक आप उनसे छुटकारा पाएंगे, आप बहुत थक चुके होंगे और आपके दिमाग में जहर भर चुका होगा.

– जब भी एक सामन्य व्यक्ति १ घंटे से ज्यादा समय तक बोलता है तो वह अपने होश खो देता है, _

_ और अनजाने में कुछ ऐसी बातें बोल देता हैं ; जो उसे नहीं बोलनी चाहिए !!

7. अच्छी आदत : कोई न कोई ऐसी हॉबी विकसित करें. जिसे करने में आपको मजा आता हो. फालतू बातों में समय बरबाद न करें.
8. ध्यान : रोज सुबह दस मिनट ध्यान करें. शाम को भी कुछ वक्त अपने साथ गुजारें. इस तरह आप खुद को जान पाएंगे.
9. क्रोध से बचना : कभी अपना गुस्सा जाहिर न करें. जब कभी आपको लगे कि आपका दोस्त आपके साथ तल्ख हो रहा है, तो आप उस वक्त उससे दूर हो जाएं, बजाए इसके कि वहीं उसका हिसाब- किताब करने पर आमदा हो जाएं.
10. अंतिम समय : जब अंतिम समय आ जाये, तो बिना किसी दुख, अफसोस के खुशी- खुशी संसार को छोड़ दें.

 

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected