सुविचार – जीवन शैली में क्रांतिकारी परिवर्तन के 10 सूत्र – 1017

जीवन शैली में क्रांतिकारी परिवर्तन के 10 सूत्र :—

1 अनावश्यक खर्चों में तुरंत कटौती करें.
2 शादी – व्याह एकदम सादगी से करें.
3 अनावश्यक धार्मिक व सामाजिक आयोजन नहीं करें.
4 अनावश्यक आने – जाने, घूमने- फिरने आदि पर रोक लगाएं.
5 अनावश्यक शॉपिंग उधार लेकर अथवा EMI के सहारे कतई ना करें.
6 लोग क्या कहेंगे, इसकी चिंता न करें व भविष्य के लिए संचय करें.
7 अपनी हैसियत के अनुसार चलें.
8 ऊपर शेरवानी- अंदर परेशानी को निमंत्रण न दें.
9 हमें मूलभूत परिवर्तन करना होगा ; इच्छाओं को त्याग कर हकीकत में रहना होगा.
10 रोने धोने से कुछ भी हासिल नहीं होगा, हमें अपनी लड़ाई खुद लड़नी होगी.

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected