*हैरान करती हैं कुछ बातें,,,
किसी का व्यवहार
किसी का हद से ज्यादा बोलना…
तो किसी की चुप्पी,,,,
किसी का हमसे मतलब होने तक बात करना,,,
किसी का हमसे बिन वजह दुश्मनी निभाना,,,
किसी का हमारी खुशियों को देख,,,
मन ही मन दुखी होना,,,
तो किसी का मासूमियत से भरा चेहरा,,,
जिसके पीछे छिपा होता है एक काला चेहरा,,,
किसी का बिन वजह हमारी परवाह करना,,,
तो किसी का जान बुझकर Ignore करना,,,,
कहीं अजनबियों का अपनापन,,,
तो कहीं अपनों का परायापन,,,
हैरान करती हैं कुछ बातें,,,हरदम*