खुश रहने वाले लोगों की 7 आदतें :-
1: खुश रहने वाले अच्छाई खोजते हैं बुराई नहीं.
2: खुश रहने वाले माफ़ करना जानते हैं और माफ़ी माँगना भी.
3: खुश रहने वाले लोग अपने चारों तरफ एक स्ट्रोंग सपोर्ट सिस्टम डेवलप करते हैं.
4: खुश रहने वाले अपने मन का काम करते हैं या जो काम करते हैं उसमे मन लगाते हैं.
5: खुश रहने वाले हर उस बात पर यकीन नहीं करते जो उनके दिमाग में आती हैं.
6: खुश रहने वाले व्यक्ति अपने जीवन या काम को किसी बड़े उद्देश्य से जोड़ कर देखते हैं.
7: खुश रहने वाले व्यक्ति अपने जीवन में होने वाली चीजों के लिए खुद को जिम्मेदार मानते हैं.