चिरस्थायी और सच्चे फल पाने हों तो हमें पहले निडर बनना होगा.
– आज कल लोगों को थोड़ा अपना क्या बना लो,, लोग आपको हल्के में लेने लग जाते हैं..
– लिखना और सोचना वह गुण है जो कि _ संसार के बहुत कम लोगों में पाया जाता है..
– जो इंसान खुद को खुद से मोटिवेट करना जानता हो, _ समझो वो इंसान _ अपने जीवन में कुछ भी कर सकता है.
– ज़िंदगी गुज़ारने का यह ढंग ज़्यादातर लोग अपनाया करते हैं, पहले ज़िंदगी को खुद ही उलझाते हैं,
_ फिर खुद की ही पीठ थपथपाते हैं, _ सुलझाते हुए..
— मेरे पास कोई उपाय नहीं है; मुझे लोगों को_ _वैसे ही स्वीकार करना पड़ेगा _” जैसे वे हैं “
उन लोगों के लिए जो मेरे जीवन को सुंदर बनाते हैं, मेरी मुस्कान के पीछे के वो लोग, मैं आप लोगों को शुभकामनाएं देता हूं और मैं आप लोगों को ढेर सारा प्यार भेजता हूं.
To the people who make my life beautiful, the people behind my smile, I wish you all the best and I send you lots of love.