असल परिपक्वता तब आती है, जब आपको पता चलता है कि नया साल आपके जीवन को नहीं बदलेगा_
_ और जो बदलेगा _ वो है आपके प्रयास !!
अपना एक साल का गोल बनाइये, खुद से कहिये कि _
_ अब ये काम मुझे एक साल तक लगातार करना है, चाहे कुछ भी हो जाए..
2022 में ख़ुद से वादा करो ~
उठो जल्दी
बोलो आराम से
खाओ तमीज़ से
सोचो हट के
काम करो शांति से
कमाओ ईमानदारी से
बचाओ लगातार
ख़र्च करो समझदारी से
पहनो अच्छा
साँस लो लंबी
जीयो ख़ुशी से
और
सो जाओ जल्दी