सुविचार – कुछ बातों की गोपनीयता बना कर रखें – 1032

कुछ बातों की गोपनीयता बना कर रखें.

_सहानुभूति पाने और अपना मन हलका करने के लिए हम अपने मन की बात दूसरों से करते तो हैं,
_ लेकिन दूसरों की नजर में गिर भी जाते हैं.
_ जगहंसाई भी इसी से मिलती है.
_ बात मुंह बदलते देर नहीं करती.
_ दूसरों को दोष देने से पहले यह तो सोचें,
_ जो बात आप अपने पेट में नहीं रख सके, दूसरा क्यों रखेगा.
 
जब आप अपनी जिंदगी के हर छोटे-बड़े विवरण को हर किसी से बताना बंद कर देते हैं, तो आपके दुश्मन जानकारी से वंचित हो जाते हैं.
_ कोई गपशप नहीं फैलने पाती.
_ कोई आपकी पसंदों का मजाक नहीं उड़ाता.
_ जो लोग आपसे दोस्ती और अपने होने का दावा करते हैं,
_ वे सभी असल में आपके दोस्त और अपने नहीं होते…
_ कुछ लोग सिर्फ यह दिखावा करते हैं कि वे आपके साथ हैं, ताकि वे आपके दुश्मनों को जानकारी दे सकें.
_ सावधान रहें कि आप किसे अपना दोस्त और अपना कहते हैं,
_ क्योंकि पृथ्वी पर सबसे खतरनाक दुश्मन वे लोग होते हैं जो आपके दोस्त और अपना होने का नाटक करते हैं.
_ गोपनीयता ही शक्ति है, जो लोग नहीं जानते, वे उसे नष्ट नहीं कर सकते.

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected