धरती में हमारा जीवन विकास के लिए है.
_प्रत्येक जीवन _हमारी बुद्धिमत्ता, कौशल और व्यवहार में विकास के लिए है.
जिंदगी की राह पर दौड़ती वक्त की गाड़ी में रिवर्स गियर नहीं होता,
_ इसलिए हर पल को ऐसे जीने की कोशिश करें कि वह यादगार बन जाए.
हवा का रुख देखकर सही वक्त का इंतजार करो,
_ गर उड़ने कि जिद हैं तो पँखों को तैयार करो..!!
कोई भी काम साधारण नहीं होता ..न कोई काम आदतन या कैजुअली [अनौपचारिक] किया जाता है.
_जब तक आत्म संतुष्टि न हो तब तक वह काम नहीं करें, इसी तरह हर काम में कौशल होता है.
_ जैसे किस सधे अंदाज़ में पॉयलट हवाई पट्टी पर प्लेन उतारता है, पल भर की चूक सारे यात्रियों पर भारी पड़ सकती है.
_ इसी तरह लोको ड्राइवर या कार ड्राइवर भी सतर्क रहता है.
_ जब ख़ुद गाड़ी चलाओ तब पता चलता है कि ..ड्राइविंग कितने कौशल [skill] का काम है.
_नाई, दर्ज़ी, मोची, माली, कहार और हाउसवाइफ को हम कुछ भी कह लें ..पर काम उनका भी जोखिम भरा है.