विपरीत परिस्थितियों में कुछ लोग टूट जाते हैं, तो कुछ लोग रिकार्ड तोड़ते हैं.
यदि आप को लगता है कि आप कर सकते हैं – तो आप कर सकते हैं. अगर आप को लगता है कि आप नहीं कर सकते – तो आप नहीं कर सकते. दोनों ही सूरत में आप सही हैं.
किसी डिग्री का ना होना दरअसल फायदेमन्द है, अगर आप डाक्टर या इन्जीनियर हैं तब आप एक ही काम कर सकते हैं, पर यदि आपके पास कोई डिग्री नहीं है, तो आप कुछ भी कर सकते हैं.
अगर हम समाधान का हिस्सा नहीं हैं, तो हम समस्या हैं.
अच्छे लीडर्स और लीडर्स बनाने की चेष्टा करते हैं, बुरे लीडर्स और फालोवर्स बनाने की चेष्टा करते हैं.
जो भी उधार लें, उसे समय पर चुका दें. क्यूँकि इससे आपकी विश्वसनीयता बढ़ती है.
जीतने वाले अलग चीजें नहीं करते, वो चीजों को अलग तरह से करते हैं.
कभी भी दुष्ट लोगों की सक्रियता समाज को बर्वाद नहीं करती, बल्कि हमेशा अच्छे लोगों की निष्क्रियता समाज को बर्बाद करती है.
क्या हम यह नहीं जानते कि आत्मसम्मान, आत्म निभर्रता के साथ आता है.