सुविचार 4213

हर कोई अपना दर्द बताना पसंद नहीं करता,

इसका ये अर्थ नहीं उनके जीवन में दर्द न हों,

कुछ लोग दर्द छिपा कर जीते हैं, क्योंकि

वे जानते हैं उन्हें समझने वाला कोई नहीं है.

सुविचार 4212

जीवन में सीखने के लिए बहुत कुछ है.

_ जिंदगी को एक खेल की तरह खेलें, जीतने या हारने के लिए नहीं.

यदि आप हार मानना ​​चाहते हैं तो हार मत मानें, एक झपकी ले लें, अपने आप को संभालें और याद रखें कि _यह एक बुरा समय है, बुरा जीवन नहीं, आप इससे निपट लेंगे..!!
अच्छे के साथ बुरा भी उनके अच्छे के लिए ही होता है..!!

सुविचार 4211

प्रशंसा अगर हो रही हो, तो खुश होने की नहीं, सावधान रहने की जरुरत है.

सुविचार 4210

दोनों ही सफर थकान भरे, लंबे और बोझिल हो जाते हैं,

अगर यात्रा में सामान और जिंदगी से ख्वाहिशें अधिक हों तो..

सुविचार 4209

किसी के साथ बुरा करना वो कर्ज है,

_ जो रब आपको दोगुना करके वापिस देता है.

सुविचार 4208

मन का विकास एक संतुलित अवस्था विकसित करने और सोचने से महसूस करने की ओर जाना है.
मन कि बात करो तो किस से ?

_ जो भी हैं वो भी उलझन में हैं,

उनके मन के आगे पेट खड़ा है..!!

error: Content is protected