सुविचार 4510
चौबीस धंटों में, जितना वक्त ऊल जलूल सोचने में जाया कर देते हैं,
उसका चौबीसवाँ हिस्सा भी सकारात्मक सोचने में लगाये तो सारे समाधान हाथ में होते हैं.
आशावादी व्यक्ति हर कठिनाई में भी सकारात्मक संभावनाएँ तलाशता है और चुनौतियों को अवसर में बदलने का प्रयास करता है.
_ वहीं, निराशावादी व्यक्ति हर अवसर में केवल समस्याएँ और बाधाएँ देखता है, जिससे वह प्रगति से वंचित रह जाता है.!!