सुविचार 4605

मैं चाहे जो कुछ भी करूँ, उस काम में मुझे अपने दिल का सारा प्यार उँड़ेल देना चाहिए.

सुविचार 4604

किसी से अधिक लगाव आपको बर्बाद कर सकता है,

क्योंकि लगाव से उम्मीदों का जन्म होता है

और दूसरों की, उम्मीदें अंत में दुःख का कारण बनती हैं.

सुविचार 4602

हर कोई चंदन तो नहीं कि जीवन सुगन्धित कर सके,

कुछ नीम के पेड़ भी होते हैं जो सुगन्धित तो नहीं करते पर काम बहुत आते हैं.

सुविचार 4601

बातों का गलत मतलब निकालने वाले लोग,

अच्छी से अच्छी बात का भी गलत ही मतलब निकालते हैं.

सुविचार 4600

जो कह दिया वह शब्द थे, जो नहीं कह सके, वो अनुभूति थी और

जो कहना है मगर कह नहीं सकते, वो मर्यादा है.

error: Content is protected