मस्त विचार 3380

हमसे नफरत करने वाले भी कमाल के लोग हैं, हमें देखना भी नहीं चाहते _

_ मगर हमपे नज़र और हमारी हर खबर रखते हैं..

नजरअंदाज भी करता है, नजर भी रखता है..

वह इन दिनों मेरी, कुछ यूं खबर भी रखता है..

मस्त विचार 3379

जो मेरा है मेरा ही रहेगा; ये मैं जानता हूँ _

और जो मेरा नहीं रहा…मैं मान लूँगा वो कभी मेरा था ही नहीं…!!!!

मस्त विचार 3378

ना दौलत, ना शोहरत, ना वाह- वाह चाहिए,

कहां हो, कैसे हो, बस इन्हीं दो लफ़्जों की परवाह चाहिए !

मस्त विचार 3376

बात किरदार की अब करता नहीं कोई, _

_लोग बस इतना पूछते हैं बता कितना कमाता है..

बड़े महंगे किरदार है जिंदगी में साहब ..

_ समय समय पर सबके भाव बढ़ जाते हैं ..!

error: Content is protected