मस्त विचार 2669
थमते नहीं आँसू जब वो निगाहों को छोड़ और दिल को तोड़ जाते हैं.
थमते नहीं आँसू जब वो निगाहों को छोड़ और दिल को तोड़ जाते हैं.
यह मौसम ही बदल जाए, अगर तुम मिलने आ जाओ
मुझे गम है कि मैने जिन्दगी में कुछ नहीं पाया
ये ग़म दिल से निकल जाए, अगर तुम मिलने आ जाओ
नहीं मिलते हो मुझसे तुम तो सब हमदर्द हैं मेरे
ज़माना मुझसे जल जाए, अगर तुम मिलने आ जाओ
ये दुनिया भर के झगड़े, घर के किस्से, काम की बातें
बला हर एक टल जाए, अगर तुम मिलने आ जाओ.
_ पर वह इंसान दिल का बुरा नहीं होता !!
खैरियत मेरी.. कभी गैरों से मत पूछना..!!
सफ़लता-विफ़लता तो एकमात्र उदाहरण हैं ज़िंदगी का।
सफ़लता सिखाती है कि तुझे और ऊँचाईयों को है छूना।
विफ़लता सिखाती है गिर कर उठना और उठ कर संभलना
और ज़िंदगी में और अधिक बेहतर कार्य हैं तुझको करना।
बस तुझे है चलते रहना।
तू चल, मिठे लगेंगे ज़िंदगी के कड़वे पल
बस तू चल।…..
क्यूँकि हम अपनो का साथ, खुद से भी ज्यादा निभाते हैं.!!