मस्त विचार 2669

बसा लेना किसी को निगाह-ए-दिल में आसान है साहब

थमते नहीं आँसू जब वो निगाहों को छोड़ और दिल को तोड़ जाते हैं.

मस्त विचार 2668

तमन्ना फिर मचल जाए, अगर तुम मिलने आ जाओ

यह मौसम ही बदल जाए, अगर तुम मिलने आ जाओ

मुझे गम है कि मैने जिन्दगी में कुछ नहीं पाया

ये ग़म दिल से निकल जाए, अगर तुम मिलने आ जाओ

नहीं मिलते हो मुझसे तुम तो सब हमदर्द हैं मेरे

ज़माना मुझसे जल जाए, अगर तुम मिलने आ जाओ

ये दुनिया भर के झगड़े, घर के किस्से, काम की बातें

बला हर एक टल जाए, अगर तुम मिलने आ जाओ.

मस्त विचार 2667

दिल का बुरा नहीं हूँ मैं, बस लफ्जों से शरारत करता रहता हूँ.
कभी कभी ऐसा भी होता है कि किसी इंसान को समझ पाना मुश्किल होता है,

_ पर वह इंसान दिल का बुरा नहीं होता !!

मस्त विचार 2665

ज़िंदगी का नाम है चलना,

सफ़लता-विफ़लता तो एकमात्र उदाहरण हैं ज़िंदगी का।

सफ़लता सिखाती है कि तुझे और ऊँचाईयों को है छूना।

विफ़लता सिखाती है गिर कर उठना और उठ कर संभलना

और ज़िंदगी में और अधिक बेहतर कार्य हैं तुझको करना।

बस तुझे है चलते रहना।

तू चल, मिठे लगेंगे ज़िंदगी के कड़वे पल

बस तू चल।…..

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

error: Content is protected