मस्त विचार 2639
हर रोज खुद को मार कर _ घर जिंदा चले आना, _
_ आसान नहीं होता है, _ घर का खर्चा चला पाना।।
_ आसान नहीं होता है, _ घर का खर्चा चला पाना।।
ये बात और है के मुझे ये साबित करना नहीं आया..
वरना सन्नाटे भी आवाज़ दिया करते हैं.
तुम सामने भी होंगे और हमें नज़रे झुकानी होगी…..
ये यहाँ वहां की खबरें तुझे बदगुमां कर देंगी…!!!
बेहतर यही है की हम जरूरतों की गल्ली में मुड़ जाएँ.