मस्त विचार 2633
कुछ बातें सिर्फ समझने से नहीं,
खुद पर बीत जाने से समझ आती हैं.
खुद पर बीत जाने से समझ आती हैं.
कैसे मिलता …. था ही नहीं…..
जो दिल दुखाते हैं उनसे थोड़ा दूर रहा जाए.
लेकिन हम ठहरते वहीं हैं, जहां…अपनेपन का अहसास होता है…..!!
कितने लम्हों को रफ़्तार देता है….!!!
हवाओं ने जब साथ छोडा तो, आ कर जमीन पर ही बिखरेगी……