मस्त विचार 2408
ज़िंदगी की रेस में जो लोग आपको “दौड़ कर” नहीं हरा पाते..!!
वही आपको “तोड़ कर” हराने की कोशिश करते.
वही आपको “तोड़ कर” हराने की कोशिश करते.
उन वारिसों ने मुझको कफ़न भी नाप के दिया.
बे फ़िक़्र हो जाओ आप तो दिल में रहते हो.
उन्होंने खामोश रहकर दूरियां बढ़ा दी.
जिनको हमें छूने की औकात नहीं होती.
हम तो निकल चुके हैं अब आँख से आंसू की तरह.