मस्त विचार 2379
महफ़िल थी दुआओं की, हमने भी एक दुआ की,
आप खुश रहो सदा, मेरे साथ भी, मेरे बाद भी..!
आप खुश रहो सदा, मेरे साथ भी, मेरे बाद भी..!
हर तकलीफ को ताकत बना देते हैं.
ये तुझे बताना और भी मुश्किल है…
१. उधारी करने से जान- पहचान बढ़ती है.
२. जान- पहचान बढ़ने पर उधारी बढ़ती है.
उसे जरुरत होती है, किसी के साथ की…
तभी तूने एक और पन्ना खोल दिया…