मस्त विचार 2361
कुछ लोगों के साथ खून का रिश्ता नहीं होता,
लेकिन, फिर भी उनसे अपनों वाली खुशबू आती है.
लेकिन, फिर भी उनसे अपनों वाली खुशबू आती है.
वो ऐसा वार करते हैं कि पैरों तले जमीन खिसक जाती है.
बस इसी उधेड़- बुन में दिन, महीने, साल गुजरते जा रहे हैं.
मेरी उंगलियां ही मुझे सिखाती है दुनियाँ में बराबर कोई नहीं है..
बोझ बन जाओगे तो अपने भी गिरा देते हैं.
..ये यादों का बोझ कितना भारी होता है..