मस्त विचार 2325

“एक हमसफर वो होता है जो पूरी जिंदगी साथ निभाये,

और एक हमसफर वो जो चंद लम्हो में पूरी जिंदगी दे जाये”

मस्त विचार 2323

एहसास तेरा हमने, तेरे बाद भी रखा,

भूले भी तुझे, और तुझे याद भी रखा…

 

ओझल रखा तुझे निगाहों से,

और ख्वाबों की तरह, दिल के पास भी रखा..

मस्त विचार 2322

कई बार बिना गलती के भी गलती मान लेते हैं हम,

क्योंकि डर लगता है कहीं कोई अपना हमसे रूठ ना जाए.

error: Content is protected