मस्त विचार 2308
मेरा ज़िंदगी पे ज़ोर है… या मैं ही इसके वश में हूँ..,
लोगों को क्या मैं दू सलाह.., मैं तो ख़ुद ही कशमकश में हूँ..!!!
लोगों को क्या मैं दू सलाह.., मैं तो ख़ुद ही कशमकश में हूँ..!!!
तो मजा जीने का और भी आता है.
छटपटा रहा हूँ मैं अब रहा नहीं जाता.
जब तक महंगी चीज सस्ती न लगने लगे.
ये जिंदगी है यारों, पल पल घटेगी !!
-पाने को कुछ नहीं, ले जाने को कुछ नहीं;
फिर भी क्यों चिंता करते हो,
इससे सिर्फ खूबसूरती घटेगी,
ये जिंदगी है यारों पल-पल घटेगी !
चौखट को तेरी चुम के, तेरे मुरीद हो चले.