मस्त विचार 2159
कुछ लोग इतने व्यस्त हो जाते हैं,
कि अस्त हो जाते है …
कि अस्त हो जाते है …
पर दिल को जिद है अपने ही अंदाज से जीने की.
यक़ीनन उसके हिस्से में “चाँद” भी होगा.
इतना बोलने लगता है कि बकवास करने लग जाता है.
यकीन कर लो, कि कोई ना कोई, कहीं ना कहीं,
आपके लिए दुआ कर रहा है.
आखिर कहाँ तक उडेगी…
हवाओं ने जब साथ छोडा तो आ कर जमीन पर ही बिखरेगी……