मस्त विचार 2093

दुनिया का हर शौक पाला नहीं जाता,

कांच के खिलौनों को उछाला नहीं जाता,

मेहनत करने से मुश्किलें हो जाती हैं आसान,

क्योंकि हर काम तकदीर पर टाला नहीं जाता.

मस्त विचार 2090

हर नज़र को एक नज़र की तलाश है,

हर चेहरे में कुछ तो अहसास है,

आपसे यारी हम यूँ ही नहीं कर बैठे,

क्या करें हमारी पसंद ही कुछ ख़ास है.

मस्त विचार 2089

मोतियों को तो आदत है, बिखर जाने की,

ये तो बस धागे की ज़िद है कि सबको पिरोये रखना है.

माला की तारीफ़ तो करते हैं सब, क्योंकि मोती सबको दिखाई देते हैं.

काबिले तारीफ़ धागा है जनाब, जिसने सब को जोड़ रखा है.

error: Content is protected