मस्त विचार 2075

सुख भी मुझे प्यारे हैं, दुःख भी प्यारे हैं.

छोड़ू मैं किसे…दोनों ही तुम्हारे हैं.

सुख में तेरा शुक्र करू, दुःख में फ़रियाद करूँ.

जिस हाल में तू रखे मुझे,…मैं तुम्हे याद करू.

मस्त विचार 2072

आखिर मुरझा ही गए वो गुलाब एक दिन जीने के बाद,

मगर धार काँटों की तेज हो गई उसके सुखने के बाद !!

error: Content is protected